Ranchi : देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत पर हुए रोप वे हादसे में कई सेना के जवान ने रेस्क्यू कर लोगो को सुरक्षित बचाया। वही इस रेस्क्यू में तमाम लोग सम्मानित होंगे । इस बात की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात की भी घोषणा की कि एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग सम्मानित होंगे । वही इस घटना में जान जोखिम में डालकर फंसे हुए लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल को सम्मानित किया गया। पन्नालाल को राज्य सरकार ने 1 लाख रुपए का चेक देकर किया सम्मानित। सीएम ने पन्नालाल की सराहना की। वही सीएम ने कहा भारत सरकार से भी सम्मानित करने के लिये आग्रह करेंगे । राज्य सरकार की ओर से देवघर समाहरणाल में डीसी और एसपी ने सम्मानित किया।
![CM Hemant will honor Pannalal](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/TWEETER-1.jpg)