बोकारो के गोमिया में एक जंगली हाथी ने ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों की नाक में दम कर दिया। दरअसल हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था, वह लगातार गांव के आसपास के जंगलों में घूम कर लोगों को परेशान कर रहा था। हाथी को भगाने की हजार कोशिशों के बाद आखिरकार ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी हार मान गए, इस दौरान हाथी को भी चोट लग गई। फिर रिलायंस फाउंडेशन सामने आया।
जब ग्रामीण और वन विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे, तो वह दौड़ नहीं पा रहा था। हाथी के पैर में चोट लगी थी, फिलहाल रिलायंस फाउंडेशन गुजरात की पशु चिकित्सकों की टीम क्षेत्र का दौरा कर हाथी की ओर जाने का प्रयास कर रही है, जिससे उसका इलाज हो सके।
ग्रामीणों ने बताया कि ‘झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी झूमरा पहाड़ के बलथरवा सूअर कटवा आंधी क्षेत्र में घूम रहा है। वनकर्मी लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे।’ वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि ‘हाथी के साथ कोई भी छेड़छाड़ ना करें और हाथी के सीधे संपर्क में आने से बचें। जल्द से जल्द हाथी को पड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा।’