[Team insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1 लाख 1 हजार 101 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा किसान, युवा, रोजगार को समर्पित बजट है। वहीं बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर जोर दिया गया है। सरकार ने बजट से पूर्व हमर अपन बजट कार्यक्रम के माध्यम से बजट के मद्देनजर लोगों से सुझाव मांगे थे। बजट में आमलोगों के सुझाव का पूरा ध्यान रखा गया है।
आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता
बजट में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का जिक्र किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में छात्रों के लिए खास प्रावधान किया गया है। कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है। इस क्षेत्र में नई योजना के रूप में एग्री स्मार्ट विलेज को शामिल किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में नई योजना के रूप में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शामिल किया गया है।
सरकार ने 50 प्रतिशत राशि का किया उपयोग
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हेमंत सरकार ने 91270 करोड़ का बजट पेश किया था, लेकिन विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि बजट की राशि का हेमंत सरकार ने 40 प्रतिशत भी खर्च नहीं किया है। जबकि राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर ने कहा था कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है। वह आरोप लगाते रहे, लेकिन सरकार ने 50 प्रतिशत बजट की राशि का उपयोग कर दिया है।