[Team insider] गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र से करीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर इस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया घाघरा में शुक्रवार को अचानक आग लगने से रिजेक्ट पड़े गदा और कई समान जलकर खाक हो गया। वही जिसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ खिलर ने दूरभाष पर फायर ब्रिगेड को दी। जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि रूम में रखे सभी उपस्कर और गदा जलकर खाक हो गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपट इतनी तेज थी कि विद्यालय के बच्चे द्वारा भी आग को बुझाने का प्रयास बाल्टी टुल्लू मशीन के सहारे बुझाया जा रहा था।
बच्चों के परीक्षा को लेकर हॉल में दिखाया जा रहा था
इस सबंध में विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ खिल्लर ने बताया कि विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन कार्यक्रम बच्चों के परीक्षा को लेकर हॉल में दिखाया जा रहा था। अचानक बच्चों द्वारा पता चला कि भवन में रखें पुराने उपस्कर और गदे से धुवां निकल रहा है। हालांकि कुछ ही समय में वह आग की लपटों में तब्दील हो गई। काफी प्रयास आग बुझाने को लेकर विद्यालय के परिवार द्वारा किया गया। लेकिन आग की लपट तेज होती गई जिसके बाद गुमला फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई जहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया।
स्टैटिक टैंक नहीं होने के कारण हुई काफी परेशानी
बता दें कि फायर ब्रिगेड के टीम द्वारा घंटों पानी से आग बुझाया। जबकि पानी की कमी होने पर फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी विद्यालय द्वारा कुवा से टुल्लू मशीन के सहारे पानी दमकल वाहन में दी गई। पानी की स्टैटिक टैंक नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी हुई। स्टेटिक टैंक होने से पानी की बेहतर सुविधा हो पाती। ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकता था। हालांकि विद्यालय में इस तरह की सुविधा होनी चाहिए ताकि दमकल वाहन के आने से पहले आग पर काबू पाया जा सके।