[Team insider] अवैध नशापान के खिलाफ गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के निर्देश पर गुमला पुलिस की टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही भारी मात्रा में शराब, बीयर और अवैध नशीली शिरप बरामद किया गया है। शुक्रवार की शाम गुमला थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने पूरे मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीसई रोड गुमला निवासी विनोद कुमार, रजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद आरिफ और शास्त्रीनगर निवासी सुरेश केसरी शामिल है।
अवैध रूप से अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सीसई रोड गांधी नगर स्थित विनोद कुमार के दुकान और घर में अवैध रूप से अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री की जाती है। इसपर पुलिस की टीम ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने बियर की 240 बोतल और विभिन्न कंपनी के 55 बोतल शराब जब्त किया।
60 बोतल अवैध नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया
वहीं टीम को सूचना मिली कि शास्त्री नगर के समीप भी दो व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री करते हैं, जिसका उपयोग कम उम्र के लड़के नशे के रूप में करते हैं। इसकी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और दो व्यक्तियों को 60 बोतल अवैध नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया। छापामारी टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनी नितेश मिश्रा, मोहम्मद मुजम्मिल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।