[Team insider] गुमला के घाघरा थाने की पुलिस के पांव तब फुलने लगे जब पुलिस को सूचना मिला की बारूद से भरा ट्रक घाघरा और देवाकी के बीच से गायब हो गया है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए बड़ी मशक्कत के बाद गायब बारूद से लदा ट्रक को बरामद कर थाना ले गई। वहीं दोनों चालक साहिल साह और सह चालक असलम साह रांची निवासी को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया।
ट्रक में बारूद माइंस तक पहुंचाने का काम किया जाता है
दरअसल मामला तब गरमा गई जब दो युवकों को देवाकी खपरा टोली पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे अचेत अवस्था में लेटा हुआ ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीण दोनों अनजान युवक को देखकर दोनों से पूछा कि आप लोग कौन हैं? तब उन लोगों के द्वारा बताया गया कि वह लोग ट्रक चलाते हैं और जिस ट्रक को चलाते हैं, उस ट्रक में बारूद माइंस तक पहुंचाने का काम किया जाता है। लेकिन दोनों ही युवक जब ग्रामीण से बात कर रहे थे तब उनके द्वारा कहा पूछा जा रहा था कि हमारा ट्रक कहां है। उसमें बारूद भरा हुआ है।
ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद थाना प्रभारी अभिनव कुमार घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि दोनों युवक नशे की हालत में सोए हुए थे। दोनों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तब उन लोगों के द्वारा बताया गया कि वह लोग डाल्टेनगंज से कुंजाम माइंस में विस्फोटक लेकर जा रहे थे।
नदी के किनारे बाबा धाम मंदिर के पास खड़ी मिली वाहन
वहीं उनलोगों ने बताया कि रास्ते में ही उन लोगों के द्वारा नशा पान कर लिया गया था। जिसके बाद से उन्हें कुछ भी याद नहीं, ट्रक के संबंध में पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि विस्फोटक से लदा ट्रक के पेट्रोल पंप पर खड़ा किया गया था। थाना प्रभारी दोनों ही पेट्रोल पंप में जाकर पूछताछ किया तो किसी भी तरह का ट्रक नहीं होने की बात की जानकारी मिली। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही अपने सूत्र को लगा कर पता कराया। तब जाकर पता चला कि विस्फोटक से लदा वाहन नदी के किनारे बाबा धाम मंदिर के पास खड़ी है। तुरंत ही थाना प्रभारी ने जाकर वाहन को बरामद किया। जांच में सारे विस्फोटक वाहन के अंदर ही थे। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी अभिनव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि डाल्टेनगंज की एक कंपनी के द्वारा विस्फोटक सप्लाई करने का कार्य किया जाता है। विस्फोटक को लापरवाही पूर्वक भेजने से असामाजिक तत्व इसका दुरुपयोग कर सकते हैं।