[Team insider] गुमला बन तालाब स्थित अमृत नगर में गुरुवार की शाम हुए नारायण सिंह हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पूरे मामले का खुलासा गुमला एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रायडीह कुलमुंडा निवासी रोहित ठाकुर, अमृत नगर गुमला निवासी मनीष साहू और लांजी निवासी अनमोल साहू शामिल है।
2 वर्ष पूर्व बस स्टैंड में मृतक के हुआ था झगड़ा
एसपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान में कई लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार, 2 वर्ष पूर्व बस स्टैंड गुमला में मृतक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
एक स्कूटी, एक सेंट्रो कार और 2 कैंची बरामद
वहीं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए एक स्कूटी, एक सेंट्रो कार और 2 कैंची बरामद किया है। वही छापेमारी दल में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई विमल कुमार, विवेक चौधरी, आशीष भगत, प्रेम सागर सिंह के अलावा तकनीकी शाखा के कर्मी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।