[Team insider] गुमला जिले के बसिया पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में 22 वर्षीय शेख अप्पू, पिता- स्व. शेख मिराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी छोटू उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोमवार को अपने ग्राम किन्दिरकेला से करीब साढ़े दस बजे पीड़िता नाबालिक आदिवासी युवती के गांव जाकर उसे मोबाइल से कॉल करके बुलाया। फिर उसे बस से लेकर हटिया रेलवे स्टेशन ले गया, जहां से ट्रेन संख्या 12873 से दिल्ली जाने हेतु सवार हुए। जहां दिल्ली में शंकर नामक व्यक्ति को लड़की को सौपना था जिसके बदले में शेख अप्पू को 20000 रुपया मिलने वाला था।
आरोपी से बचाने की गुहार लगायी
ट्रैन हटिया से डेढ़ बजे रवाना होकर दो बजे रांची स्टेशन पर पहुंची जहां पर रेलवे पुलिस की महिला पुलिसकर्मी ने संदेह के आधार पर पीड़िता एवं आरोपी से पूछताछ करने पर वे संतोषजनक जवाब नही दे पाए। साथ ही लड़की से परिवार के बारे में पूछताछ करने पर उसने आरोपी से बचाने की गुहार लगायी।
रेलवे पुलिस ने दोनो को कब्जे में लेते हुए ट्रैन से उतार लिया
इसके बाद रांची रेलवे पुलिस ने दोनो को कब्जे में लेते हुए ट्रैन से उतार लिया और बसिया पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद बसिया पुलिस के एसआइ मंटू कुमार एवं विनय हेम्ब्रम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़िता और आरोपी को लेकर बसिया थाना लाये। जहां कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि पीड़िता को सीडब्ल्यूसी को सौंपने के लिए ले जाया गया।