[Team Insider] राज्य में लगातार गर्मी का कहर जारी है । वही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है| बता दें कि अगले 3 दिनों तक रांची सहित पूरे झारखंड में लू का प्रकोप जारी है । फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है । वहीं मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि रांची का पारा 42 डिग्री पार कर सकता है।
पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा की वजह से झारखंड गर्म हो रहा है और इसलिए यहां इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है। बात करें तापमान की पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा, गिरिडीह, में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री है । वहीं जमशेदपुर का सबसे ज्यादा 43 . 1 डिग्री रहा।
लू की चपेट में आने से दो की मौत
बता दे की इस भीषण गर्मी में लू का प्रकोप जारी है जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो रहा है। वही इस लू की चपेट में आने से धनबाद में दो महिला की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की महिला अपने इलाजरत परिजन को देखने अस्पताल गई थी ।इस बीच उसे लू लग गयी जिससे मौत हो गुई ।
हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 3 दिन तक मौसम साफ रहेगा 29 तारीख से झारखंड के पूर्वी हिस्से संथाल परगना में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन राज्य के कई जिलो में हीट वेव चलेगी ।