[Team insider] हाइकोर्ट में मंगलवार को सातवीं जेपीएससी के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई हुई, जिसमें हाइकोर्ट ने JPSC को संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति दी। दरअसल झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम को संशोधित कर फिर से निकालने के लिए झारखंड हाई कोर्ट से अनुमति मांगी थी।
न्यूनतम कटऑफ अंक 260 से घटाकर 248 कर दिया गया था
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने जेपीएससी ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर संशोधित रिजल्ट निकालने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने इसके लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों का न्यूनतम कटऑफ अंक 260 से घटाकर 248 कर दिया गया था। जिसमें कट ऑफ डेट में संशोधन की जानकारी भी कोर्ट को दी गयी थी।
मुख्य परीक्षा पर लगायी गयी रोक
जनवरी में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में रोक लगा दी थी। कोर्ट ने आयोग को इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। जहां कहा था कि संशोधित रिजल्ट जारी की जाये। इस दौरान सरकार पक्ष ने भी अपनी गलती मानते हुए रिजल्ट संशोधन की बात की थी। जिसके बाद मुख्य परीक्षा पर रोक लगायी थी। मामले में प्रार्थी संयम कुमार की ओर से याचिका दायर की गयी है। प्रार्थी पक्ष से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा।




















