[Team insider] राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी आयी है लेकिन मौत का डराने वाला आंकड़ा सामने आया है। पिछ्ले 24घंटे में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो गई। तीसरी लहर में राज्य में ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर रात आंकड़ें को जारी किया।
12 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 2617 नए संक्रमित मिले। जबकि स्वस्थ होने पर 3769 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27422 रह गई है। हालांकि मौत का आंकड़ा परेशान करनेवाला रहा। 12 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।
रांची में 24 घंटे में मिले 809 मरीज
राज्य में सबसे अधिक 809 नए मरीज रांची में ही मिले। जबकि बोकारो में 135, चतरा में 61, देवघर में 91, धनबाद में 135, दुमका में 118, पूर्वी सिंहभूम में 525, गढ़वा में 12, गिरिडीह में 14, गोड्डा में 82, गुमला में 29, हजारीबाग में 25, जामताड़ा में 15, खूंटी में 10, कोडरमा में 78, लातेहार में 12, लोहरदगा में 21, पाकुड़ में 27, पलामू में 69, रामगढ़ में 17, साहेबगंज में 40, सरायकेला में 111, सिमडेगा में 73 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 108 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गया है।