Team Insider] जमशेदपुर से सटे चांडिल स्थित आशु किस्कु मेमोरियल बीएड कालेज ने नए सत्र की शुरुवात पूजा पाठ के साथ की। बुधवार को पूरे कालेज प्रबंधन ने प्रसिद्ध हाथी खेदा मंदिर पहुँचकर पूजा पाठ किया।
कालेज प्रबंधन ने कालेज में 12 नए शिक्षकों की बहाली की
दरअसल पिछले दिनों जहां कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही थी।वहीं कालेज प्रबंधन ने कालेज में 12 नए शिक्षकों की बहाली की थी।कालेज के प्रबंधक और तमाम नए शिक्षक पटमदा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध हाथी खेदा मंदिर पहुँचे। जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान कॉलेज और सभी शिक्षकों के मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा।
7 अप्रैल से ऑफलाइन क्लास शुरू
ऐसे में जहां कोरोना संक्रमण काल में सभी क्लास बन्द थे। वह सभी क्लास ऑफलाइन 7 अप्रैल से कालेज में शुरू हो जाएंगे। कॉलेज के सचिव जगदीश महतो का पूजा पाठ को लेकर मानना है कि दोबारा कोरोना जैसी महामारी ना आए और छात्रों की शिक्षा बाधित ना हो।इसके साथ ना ही लोगों को नौकरी जाए। इसकी कामना के लिए पूजा पाठ की गई है।