[Team insider] एमजीएम अस्पताल की सुविधाओं की जांच करने मंगलवार को दिल्ली से नेशनल मेडिसीन काउंसिल की एक सदस्यीय टीम पहुंची है। टीम के सदस्य अस्पताल की जांच करने के साथ-साथ ब्लड बैंक की भी जांच की। दिल्ली से टीम के आने की सूचना मात्र से ही अस्पताल के डॉक्टरों में हड़कंप मची हुई है। वे अस्पताल को अपडेट करने और सबकुछ दुरूस्त करने में भी लगे हुये हैं।
इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी की बातचीत
टीम के सदस्य हेमंत कुरकुरे फारेंसीक मेडिसीन टॉक्सीकोलॉजी मुबई मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल के डॉ. हेमंत कुरकुरे के अस्पताल में पहुंचते ही सबसे पहले इमरजेंसी में पहुंचे। यहां पर सुविधाओं को देखा। साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की और अस्पताल की जानकारी ली। इसके बाद वे गायनिक वार्ड में भी गये।
अधिकारियों को भी दिया दिशा-निर्देश
मेडिसीन सेंटर को भी देखा। साथ ही मेडिसीन में किस तरह की दवाइयों का अभाव है, उसके बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद ब्लड बैंक, एमजीएम मेडिकल कॉलेजऔर कोविड केयर सेंटर में भी टीम के अधिकारी पहुंचे और उसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्हें जहां पर कमी लगी वहां पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।