[Team Insider] जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती के लोग इन दिनों बिजली के विकट समस्या से जूझ रहे हैं। बात करें तो एक तरफ जहां बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वही गर्मी में बिजली की आँख मिचोली शुरू हो गई है जहा घंटो बिजली गुल रहने से लोग परेसान है ऐसे में एक बार फिर से महानंद बस्ती के लोग आंदोलन करने को मजबूर हैं।
24 घंटों में 5 से 6 घंटे ही रहती है बिजली
गौरतलब है कि जमशेदपुर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में जहां सरकारी विद्युत आपूर्ति की जाती है। गर्मियों के दिनों में क्षेत्रों में बिजली की समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं। 24 घंटों में 5 से 6 घंटे ही बिजली मिलती है। जिससे बच्चों की पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही वही बाकि के अन्तय माम कार्यों में परेशानी होती है।
बस्ती के आंदोलन को मजबूर
बात करें तो इन दिनों तापमान ज्यादा बढ़ रहा है। वहीं पारा 43 डिग्री भी पार कर चुका है । ऐसे में बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान है। वहीं क्षेत्र की महिला समिति ने विगत वर्ष अक्टूबर माह में ही बिजली समस्या को दूर करने के संबंधित मांग पत्र विद्युत विभाग को सौंपा था। लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। और बिजली संकट ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस समस्या को लेकर बस्ती के लोग अब एक बार आंदोलन का मन बना रहे हैं।