[Team Insider] पूर्वी सिंहभूम जिला में एक बार फिर नक्सलियों की धमक शुरू हो गई है। पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहा है वही पूर्वी सिंहभूम इलाके में 1 करोड़ के इनामी नक्सली आकाश अपने दस्ता को मजबूत कर रहा है । नक्सली के इरादे कामयाब न हो उसके लिए पुलिस ने जगह जगह पर पोस्टर वार अभियान शुरू किया है।
नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू
नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है । पुलिस अब पोस्टर वार कर रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चौक – चौराहा , गली-मोहल्ला , थाना हर जगह इनामी नक्सली आकाश के साथ अन्य 15 नक्सलियों का पोस्टर साटा जा रहा है। हालांकि पोस्टर पर जिला पुलिस कप्तान का मोबाइल नंबर भी है। कोई भी व्यक्ति अगर इन नक्सलियों को देखता है इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दें। और सुचना देने पे उसे इनाम दिया जाएगा।
नक्सलियों के खिलाफ मौत का फरमान जारी
साथ ही पुलिस ने यह भी अपील की गई है कि वह मुख्यधारा से जुड़ जाएं। पुलिस के लिए पोस्टर आखरी रास्ता है । इसके बाद पुलिस नक्सलियों के खिलाफ मौत का फरमान जारी करेगी । हालांकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पोस्टर वार से कितना फायदा होता है। लेकिन इतना तो जरूर है कि पूर्वी सिंहभूम जिला से सटे हुए उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में नक्सलियों ने अपनी एक बार फिर पैठ बना ली है। और आकाश दस्ता इस इलाके में काफी सक्रिय है।