[Team insider] जमशेदपुर में किन्नरों की संस्था उत्थान के द्वारा प्राइड मार्च निकाला गया। बता दें कि आज ही के दिन भारत के सरवोच्च न्यायलय ने इन्हें समानता का अधिकार दिया था और तब से लगातार आज ही दिन ये खुशियां मानते है। इस प्राइड मार्च में राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए।
साकची से शाहिद चौक तक निकाला गया मार्च
साकची शाहिद चौक से ये मार्च निकाला गया, जो जुबली पार्क गोलचक्कर में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान गाजे बाजे के साथ तमाम किन्नर समाज के लोग इसमे शामिल हुए। विगत दिनों जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी ने किन्नर समाज के लोगों को कंपनी में नौकरी प्रदान की है, जिससे इनकी खुशियां दो गुनी हो गई है।
टाटा कंपनी ने इन्हें नौकरी भी प्रदान की
किन्नरों के अनुसार सर्वोच्च न्यायलय ने आज ही के दिन इनका अधिकार दिया था और आज समाज किन्नर समाज को मान सम्मान दे रहा है। टाटा कंपनी ने इन्हें नौकरी भी प्रदान की है। प्राइड मार्च के जरिये ये अपने खुशियों का इज़हार कर रहे है। इस मार्च में शामिल मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे इस राज्य के मंत्री है और किन्नर समाज को आज के इस खास दिन की बधाई दी, साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।