[Team Insider] मुंबई से हावड़ा की ओर जाने वाली सीएसएमटी साप्ताहिक एक्सप्रेस की एक बोगी सोमवार को टाटा नगर में प्रवेश करने के दौरान बेपटरी हो गयी। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
दरअसल सीएसएमटी साप्ताहिक एक्सप्रेस की एक जनरल बोगी D1 बेपटरी हो गयी।जिससे पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया।किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल टाटानगर रेल प्रबंधन द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot_20220321-181856_Video-Player.jpg)
क्या है पूरी घटना
ट्रेन संख्या 12869 मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से होकर हावड़ा स्टेशन जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 के पास बेपटरी हो गयी।बताया जा रहा है कि ट्रेन के बेपटरी होने के बाद जोरदार आवाज हुई। जिसके बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए हलचल मच गई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सेक्शन टूटने के कारण ट्रेन बेपटरी हो गयी थी। जिस कारण यह हादसा हुआ। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुई। इस घटना के तुरंत बाद तत्काल रेस्क्यू टीम ने पटरी को ठीक करने के बाद बेपटरी हुई ट्रेन को वापस पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दी है। वहीं घटना की जांच भी शुरू कर दी गयी है। रेलवे स्टेशन के पास सारे यात्रियों को रोक दिया गया है और ट्रेन को फिर से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।