Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का संसोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। मिला जानकारी के अनुसार संशोधित रिजल्ट में लगभग 62 अधिकारी बाहर होंगे। छठी जेपीएससी में कुल 326 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। जिसमें 266 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी बनी रहेगी। मतलब साफ है कि 266 अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में सेवा देंगे, वहीं 62 अधिकारियों को बाहर का रास्ता जेपीएससी ने दिखा दिया है।
जेपीएससी ने अपनी वेबसाइट में रोल नम्बर जारी
जेपीएससी ने अपनी वेबसाइट में जो रोल नम्बर जारी किए है उसके अनुसार बाहर होनेवाले अधिकारियों के संभावित नाम इस प्रकार है। संशोधित सूची से बाहर किये गए जेएएस से 15, जेएफएस से 27, जेईएस से 08, जेसीएस से 02, प्लानिंग सर्विस से 06, सोशल सेक्यूरिटी सर्विस से 01 और सूचना सेवा से 03 उम्मीदवार के नाम हैं।
कुल 143 का प्रशासनिक सेवा में चयन
वहीं मेरिट लिस्ट में प्रशासनिक सेवा में कुल 143 का चयन हुआ है। इसमें अनारक्षित से 86, ईबीसी से 08, एससी से 15 और एसटी से 34 उम्मीदवार शामिल हैं। झारखंड वित्त सेवा में 104 उम्मीदवार हैं। इनमें से अनारक्षित श्रेणी से 52, इबीसी श्रेणी से 11, एससी से 11 और एसटी श्रेणी से 30 उम्मीदवार हैं। वहीं शिक्षा सेवा में 36 उम्मीदवार हैं। जिसमें अनारक्षित श्रेणी से 19, एससी श्रेणी से 6 और एसटी श्रेणी से 11 उम्मीदवार हैं।
9 उम्मीदवार कोऑपरेटिव सर्विस में
इसी तरह कोऑपरेटिव सर्विस में 9 उम्मीदवार हैं। जिसमें अनारक्षित श्रेणी से 3, इबीसी से एक, एससी से 2 और एसटी से 3 उम्मीदवार हैं। सोशल सिक्योरिटी सर्विस में तीन उम्मीदवार हैं। जिसमें आरक्षित से दो और एसटी से एक उम्मीदवार हैं। सूचना सेवा में 7 उम्मीदवार हैं। इसमें आरक्षित से छह और एससी से 1 उम्मीदवार हैं। झारखंड पुलिस सेवा में 6 उम्मीदवार का चयन हुआ है। जिसमें अनारक्षित से 3, बीसी वन से 1 और एससी से दो उम्मीदवार हैं। प्लानिंग सर्विस में 18 उम्मीदवार हैं। जिसमें अनारक्षित से नौ, इबीसी से एक, बीसी 2 से एक, एससी से 2 और एसटी से पांच उम्मीदवार हैं।