[Team insider] अपराधियों ने शुक्रवार को जिले के अड़की प्रखंड परिसर स्थित बैंक के सामने बैंक मित्र को गोली मार दी। वहीं बैंक मित्र महिला के हाथ से तीन लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए। अपराधियों के हमले में 25 वर्षीय प्रभा कुमारी घायल हो गई हैं। गोली महिला की कमर में लगी है। प्रभा कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। वारदात को बाइक सवार 3 अपराधियों ने अंजाम दिया है।
अपराधियों ने रुपये छिनने की कोशिश की नहीं दिये तो गोली चला दी
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-22-at-2.53.54-PM.jpeg)
घायल बैंक मित्र प्रभा कुमारी के परिजनों ने बताया कि वह रुपये जमा करने के लिए अड़की प्रखंड़ मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गई थी। प्रभा कुमारी अड़की दुर्गा मंदिर के पास की रहने वाली है। बैंक के सामने से तीन अपराधियों ने रुपये छिनने की कोशिश की प्रभा ने पैसे नहीं दिये तो अपराधियों ने उसपर गोली चला दी।
पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी शुरू की
बताया जा रहा है कि तीनों अपराधी बाइक पर आए थे। गोली मारने के बाद तीनों अड़की बस्ती की ओर ही भाग गए। घटना की जानकारी मिलते के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है। अड़की थाना क्षेत्र में नवंबर माह में भी दो बैंक मित्रों से करीब साढ़े छह लाख की लूट हुई थी। उस समय भी तीन अपराधियों हथियार का भय दिखाकर दोनों बैंक मित्रों से रुपये लूट लिए थे।