[Team insider] अफीम और डोडा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम होते हुए बड़े पैमाने पर पिकअप वैन से डोडा ले जाया जा रहा है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन से करीब साढ़े चार क्विंटल डोडा बरामद किया और मुख्य तस्कर समेत तीन लोगों को धर दबोचा।
वहीं कार को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्करों से फिलहाल पूछताछ कर रही है और यह जानकारी हासिल कर रही है कि यह डोडा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां बेचने की तैयारी थी।