[Team insider] लोहरदगा जिले में रामनवमी जुलूस में हुए पथराव और आगजनी की घटना को लेकर सोमवार को एहतियात के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। साथ ही धारा 144 लागू कर दिया गया है। बता दें कि रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई थी। जिसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है। जिन गांवों में धारा 144 लगाया गया है उसमें कुर्से, हिरही और कुजरा गांव शामिल है। इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ जमा होने पर मनाही की गई है। इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा घातक हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था
गौरतलब है कि रविवार को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। हिंसा आसपास के गांवों भड़क गई थी। उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था। सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक समुदाय के लोगों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी थी।
घरों में लगाई गई आग, लाखों रुपए के हुए नुकसान
बता दें कि मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई थी। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी थी। लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।