[Team Insider] रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटना के बाद जिसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई। सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे लोहरदगा जिला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है ।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा बलों की तैनाती
शहरी क्षेत्र से लेकर प्रखंड मुख्यालय के साथ साथ गाव की हरेक गली मोहल्ले में अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, आईआरबी, रैप, एसआईआरबी, जैप, जेजे और जिला बल के जवानों को अलग अलग स्थानों में प्रतिनियुक्त किया गया हैं।इस पूरे मामले में रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी अनीस गुप्ता बताया कि सांप्रदायिक हिंसा की घटना में शामिल दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन लोहरदगा जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखे हुए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। इस घटना को लेकर कई आईपीएस अधिकारी, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। जो विधि व्यवस्था को संभालने का काम कर रहे हैं।

उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था
गौरतलब है कि रविवार को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। हिंसा आसपास के गांवों भड़क गई थी। उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था। सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक समुदाय के लोगों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी थी।
घरों में लगाई गई आग, लाखों रुपए के हुए नुकसान
बता दें कि मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई थी। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी थी। लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।