देशभर में आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। तो वहीं, झारखंड में दूसरे चरण का वोटिंग शुरू हो गया है। इस बीच झारखंड के बोकारो स्थित कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। लेकिन सोमवार को हो रहे मतदान में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा।
इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है।
वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा चिपकाया गया था। पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। निश्चिन्त होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।




















