रांची : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को सरकार ने कहा कि सूबे में अब हर दिन एक लाख कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से पर्यटन स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने और अपने परिजन की सुरक्षा का ख्याल रखें।
15 जनवरी तक शत प्रतिशत वयस्कों के टीकाकरण का निर्देश
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोरोना बचाव को लेकर बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें हेमंत सोरोन ने निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक सूबे के सभी वयस्क लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है, उन्हें दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें। अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश जारी किया कि वार्डों में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, आईसीयू में मुकम्मल व्यवस्था करें।
हर दिन हो रहे 35 हजार टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सूबे में अभी हर दिन 35 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके लिए कोरोना टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने पूछा कि हजारीबाग और बोकारो में सबसे अधिक कोरोना मरीज क्यों मिल रहे हैं तो पता चला कि इन दो जगहों पर सबसे कम टेस्टिंग हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया।