[Team insider] झारखंड पान तंबाकू विक्रेता संघ ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर के विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि अभी झारखंड में विधानसभा सत्र चल रहा है। वहीं श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर के हाथों में बैनर पोस्टर लेकर तंबाकू विक्रेता संघ के सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा जाते वक्त सड़क के किनारे खड़े होकर बैनर दिखा कर विरोध जताया।
सरकार लाई है नई लाइसेंस व्यवस्था
दरअसल पान तंबाकू दुकान को लेकर सरकार ने जो लाइसेंस व्यवस्था लाई है उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पूर्व की जो व्यवस्था थी उसे ही रहने दिया जाए, क्योंकि लाइसेंस लेना भी एक पेचीदा प्रक्रिया है।
दुकानदारों पर व्यर्थ के दबाव पड़ेंगे
बता दें कि पूर्व में पान तंबाकू दुकानदार अपने दुकान में पान तंबाकू के अलावा पानी की बोतल और अन्य सामग्री भी रख लेते थे, किन अब इसके लिए भी अलग से लाइसेंस लेना होगा। ऐसे में दुकानदारों पर व्यर्थ के दबाव पड़ेंगे। वहीं दुकानदारों का कहना है कि एक तो लॉकडाउन में हमारी दुर्गति हो गई और अब लाइसेंस को लेकर के सरकार हमें मजबूर कर रही है। हमारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इस सरकार से यही मांग है कि लाइसेंस लेने वाली कानून को सरकार वापस ले।