RANCHI: राज्य में जून में निर्धारित लक्ष्य से अधिक शराब की बिक्री हुई। जून माह में 376 करोड़ की शराब बिक्री हुई है। हालांकि मई की तुलना में 10 करोड़ रुपये कम की बिक्री हुई है। मई में 386 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी। बताते चलें कि राज्य में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शराब से 2560 करोड़ रुपये राजस्व का निर्धारण किया गया है। जून में लगभग 200 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। वहीं राज्य में वर्तमान में 10 जिलों में प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा खुदरा शराब की बिक्री की जा रही है। शेष 14 जिलों में जेएसबीसीएल की देखरेख में खुदरा शराब की बिक्री हो रही है।
एजेंसी का होगा चयन
जिन जिलों में खुदरा शराब की बिक्री के लिए प्लेसमेंट एजेंसी का चयन नहीं हुआ है, वहां एजेंसी का चयन किया जायेगा। फिलहाल वहां चार माह के लिए जेएसबीसीएल को खुदरा शराब बेचने की जिम्मेदारी दी गयी है। यह अवधि अगस्त में समाप्त होगी। ऐसे में जेएसबीसीएल द्वारा अगस्त के अंत तक शेष 14 जिलों के लिए प्लेसमेंट एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। इसके लिए जेएसबीसीएल द्वारा प्रक्रिया भी शुरू की गयी है।