[ Team Insider] झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के आह्वान पर रांची सहित राज्यभर में पुलिसकर्मी आंदोलन पर हैं। बुधवार की सुबह से सभी पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि विधानसभा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने भी काला बिल्ला लगाकर रखा है।
9 से 11 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर करेंगे ड्यूटी
एसोसिएशन के अनुसार प्रथम चरण के आंदोलन में 9 से 11 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे। एसोसिएसन के प्रांतीय नेताओं के दिशा-निर्देश पर राज्य के सभी जिला शाखा इकाई, वाहिनी और जिला से बाहर कंपनी पोस्ट, पिकेट पर प्रतिनियुक्त जवानों को काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने के लिए कहा गया है।
क्या है मांग
20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश, एक माह का अतिरिक्त वेतन, सातवें वेतन के अनुरूप वर्दी, राशन, धुलाई और जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिक्लेम की व्यवस्था करने, बहाल जवानों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, जवानों को आठ घंटे की ड्यूटी, साप्ताहिक अवकाश, जवानों के बच्चों को शिक्षा का खर्च देने की मांग शामिल है।