[Team insider] राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव कराने हेतु अपनी स्वीकृति दे दी। झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों 14 मई, 19 मई, 24 मई और 27 मई, 2022 को चुनाव होंगे।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Election-1.jpg)
बैलेट पेपर से होगा पंचयात चुनाव
इस चुनाव में EVM नहीं, ब्लकि बैलेट पेपर का उपयोग होगा। राज्य के पास अपनी मतपेटियों की उपलब्धता पर्याप्त नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश से 46,270 मतपेटियां मंगाई गई हैं। इस बार के पंचायत चुनाव में बैटेल पेपर चार अलग अलग रंगों में होगा। मुखिया के लिए बैलेट पेपर हल्का गुलाबी, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए क्रीम, पंचायत समिति के लिए हल्का हरा और जिला परिषद के लिए हल्का पीला हो सकता है। चारों बैलेट पेपरों पर मुहर लगाकर इन्हें चार डिब्बों में डालना होगा।
पंचायत चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) आरक्षण पर रोक लगा दी है, जिसके बाद राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था नहीं होगी। हालांकि अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अलावा महिलाओं के लिए भी पदों के आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। वहीं ओबीसी की सीटें सामान्य श्रेणी में यानी अनारक्षित हो जाएंगी।