[Team insider] राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में स्पूफ एप्प के जरिए ठगी की मामला सामने आया, मामले को लेकर सुखदेव नगर थाने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कपिल कुमार गुप्ता है जिसने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी और कस्टम अधिकारी बन ठगी कर रहा था।
पेटीएम स्पूफ ऐप के माध्यम से की थी फर्जी ट्रांजैक्शन
दरअसल रातू रोड के जयप्रकाश नगर के संजय कुमार ने कपिल कुमार नामक युवक के विरुद्ध रविवार को सुखदेव नगर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक ने अपनी अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि संजय कुमार नामक व्यक्ति से अपने आप को कस्टम अधिकारी बताकर, 13 फरवरी को मोबाइल लेकर और फर्जी रसीद बनाकर पेटीएम स्पूफ ऐप के माध्यम से फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाकर ठगी की थी।
कई अन्य दुकानों और ज्वेलरी शॉप में की थी ठगी
उल्लेखनीय है कि मामले के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने आप को (सरकारी अधिकारी, कस्टम ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर, एयरपोर्ट एच आर, सीएम सिक्योरिटी ऑफिसर) का परिचय देते हुए कई अन्य दुकानों एवं ज्वेलरी शॉप में से फेक पेटीएम के माध्यम से ठगी की थी। आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ।