[Team insider] रांची एसीबी की टीम ने 5000 घूस लेते रिम्स के कार्यरत लिपिक को रंगे हाथ रिश्वत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लिपिक कुंदन कुमार से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। दरअसल खेलगांव के शैलेंद्र कुमार तिवारी(60वर्ष) 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो चुके थे, सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें न्यू पेंशन योजना के तहत ₹3,48,578 मिलना था। जिसकी निकासी हेतु रिम्स रांची के पेंशन शाखा में कार्यरत लिपिक कुमार कुंदन कुमार के द्वारा ₹5000 रिश्वत मांग की जा रही थी।
एसीबी रांची को पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को दिया था आवेदन
शैलेंद्र कुमार तिवारी ने एसीबी रांची को पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को आवेदन दिया था जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिम्स में कार्यरत क्लर्क लिपिक कुंदन कुमार को रंगे हाथ ₹5000 लेते गिरफ्तार किया।