[Team insider] सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन यानि बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी इसी कोशिश में लगी रहती है कि कैसे विधायकों को तोड़कर सरकार बनाया जाये। झारखंड में भाजपा की यही सोच रही है कि राज्य गड्ढे में जाये पर इनकी सरकार बनी रहे। कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग और मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के अनुदान मांग पर सीएम हेमंत ने जवाब देते हुए उक्त बातें कहीं।
बीजेपी को बालू, गिट्टी, पत्थर चोरी के आरोप पर घेरा
हेमंत ने अपने संबोधन में कहा, सत्र के दौरान विपक्ष का आरोप लगाता रहा कि राज्य में बालू, गिट्टी, पत्थर की चोरी हो रही है। लूट मची हुई है। 2016 से अब तक माइंस डिपार्टमेंट के रेवेन्यू को देखें तो 2016-17 में 4120.05 करोड़ का रेवेन्यू रहा। जो 2017-18 में 5743.46 करोड़ हो गया। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में 6059.2 करोड़ रुपये रेवेन्यू प्राप्त हुआ।
झारखंड में खनिजों का भंडार है
बीजेपी ने 14 वर्षों के अपनी सत्ता में सिवाय सोने के अलावा और कोई काम नहीं किया है। इन 14 सालों में इन्होंने कभी भी PWD से रेवेन्यू कलेक्शन पर काम नहीं किया। हमारी सरकार ने केवल 2 माह में 150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कलेक्शन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खनिजों का भंडार है। हमारी सरकार जिस फॉर्मूले पर काम कर आगे बढ़ रही है, अगर हम 10 सालों तक इसी पर काम करते रहें तो राज्य को कभी केंद्र के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। झारखंड राज्य केंद्र को पैसा देने का काम करेगा।