[Team insider] एक ओर जहां मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा खनन लीज मामले को लेकर रेस है, तो वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीजेपी पर जमकर पलटवार किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 दिनों के बाद हैदराबाद से रांची लौटे और प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बात करते हुए, भाजपा पर जोरदार हमला बोला वहीं उन्होंने ईडी की कार्रवाई को गीदड़ भभकी भी बताया और कहा कि जो राजनीतिक परिभाषा बीजेपी कर रही है वह सही नहीं है।
पूजा सिंघल के आवास सहित उनके कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
दरअसल शुक्रवार के का दिन राज्य के लिए काफी हलचल बढ़ा रहा। ईडी ने शुक्रवार की सुबह एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी की। उनमें से झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर छापेमारी शुरू की। वही रांची की बात करें तो खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल के आवास सहित उनके कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। जिसके बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को महज गीदड़भभकी बताया है। बीजेपी राजनीतिक मैदान में नहीं सकती है, तो संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग करती है।
केंद्र कितना भी प्रयास कर ले, हम अपना हक लेकर रहेंगे
बीजेपी पर हमलावार सीएम ने कहा कि हम डरनेवालों में से नहीं हैं। बीजेपी का उद्देश्य क्या है, वह किसी से छिपी नहीं है। केंद्र कितना भी प्रयास कर ले, हम अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का बस चले, तो वह पंचायत चुनाव में भी ईडी का इस्तेमाल कर ले।
कानून के बाहर जो भी जाता है, वह भुगतता है
चुनाव आयोग द्वारा हेमंत सोरेन को भेजे गये नोटिस और सरकार पर खतरा होने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि चिंता न करें, सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं विचलित नहीं हूं। देश में कानून है। संविधान है। कानून के बाहर जो भी जाता है, वह भुगतता है। नोटिस का जवाब देने में तय तिथि को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम ने कहा, चुनाव आयोग से ही पूछिए कि इतनी जल्दबाजी क्यों ?