[Team Insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा देशव्यापी महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की शुरुवात की गई। कार्यक्रम के तहत प्रदेश कार्यालय में थाली, ताली, घंटियां बजाकर तथा गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया गया।
महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदर्शन
भाजपा की केंद्र सरकार को महंगाई के विरुद्ध जगाने का काम किया कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत कांग्रेस भवन से की और सभी कार्यकर्ता अल्बर्ट एक्का चौक में जाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। वही राकेश सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली यह सरकार सालों से जिस प्रकार देश के लोगों को, देशवासियों को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के नाम पर निचोड़ने का काम कर रही है।

केंद्र की सरकार देश के लोगों को कितना निचोड़ेगी
कांग्रेस पार्टी ने भारत मुक्त महंगाई अभियान की शुरुआत 31 मार्च को की है। जो पूरे देश में चल रहा है। वही उन्होंने कहा थाली, ढोल, नगारा बजा कर बहरी और कुंभ कर्मी सरकार को जगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा केंद्र की सरकार देश के लोगों को कितना निचोड़ेगी और कितना इस देश के लोगों को कितना तिल तिल महंगाई के नाम पर मारेगी। मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए और जवाब देना होगा। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर ताली, थाली बजाकर नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाए।
महंगाई के कारण गरीब परेशान
पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन बोकारो जिला में दिखा । धरना स्थल पर बाइक और गैस सिलेंडर में माला डाल धरना स्थल के सामने कांग्रेसियों ने सांकेतिक रूप से यह मैसेज देने का काम किया की महंगाई काफी बढ़ चुकी है। और इसका असर आम गरीब पर पड़ रहा है। इस दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर से केंद्र सरकार से महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि महंगाई के कारण आम गरीब परेशान हैं । लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का दाम बढ़ने से रसोई से लेकर सभी जगह इसका असर पड़ रहा।