[Team insider] बदमाशों और अपराधियों के कारनामे कोई नए नहीं हैं, पूर्व में कई बदमाश पुलिस की गिरफ्त से फरार होकर पुलिस की फजीहत करा चुके हैं। इसी कड़ी में राजधानी रांची के कचहरी चौक के पास पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सरफराज अंसारी नाम का एक अपराधी फरार हो गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अपराधी को पकड़ लिया।
चोरी के मामले में दो अपराधियों को किया था गिरफ्तार
दरअसल नारकोपी पुलिस ने चोरी के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज अंसारी और सरताज अंसारी शामिल थे। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया था। मंगलवार की शाम दोनों अपराधियों को अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया था, लेकिन पेशी से पहले ही सरफराज अंसारी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया।
सरफराज और सरताज को अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे
नारकोपी थाना प्रभारी विजय कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को एक जमादार, दो जवान ड्राइवर के साथ सरफराज और सरताज को लेकर अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे। कचहरी चौक के पास अचानक सरफराज पुलिस जीप से हथकड़ी के साथ ही कूद गया। इससे पहले कि पुलिस वाले कुछ समझ पाते वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की टीम उसे ढ़ूढर ही है रही है। पुलिस की पकड़ से फरार होने के बाद सरफराज कचहरी के पास निर्माणाधीन टाउन हॉल में जाकर छिप गया। काफी अंधेरा होने की वजह से पुलिस काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।