[Team Insider] सुखदेवनागर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज के हॉस्टल में तोड़फोड़ मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।हॉस्टल की जमीन पर दावेदारी को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है।
जमीन कब्जे को लेकर मारपीट
दरअसल 16 मार्च को बड़ी संख्या में लोग हॉस्टल पर कब्जा करने पहुंचे और उत्पात मचाने के बाद भाग निकले थे। वहीं छात्रों का आरोप रहा है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची।ऐसे में 250 अज्ञात के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गयी थी।
विधायक ने दी थी धमकी
वहीं इस मामले को लेकर सिसई विधायक जिग्गा होरो ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी को जमकर फटकार लगाई थी और बंधक बनाए जाने की धमकी दी थी। हालांकि सत्ताधारी दल के विधायकों ने इस मसले पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी के तहत अब इस तोड़फोड़ मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।