[Team Insider] अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 4 में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। 70 वर्षीय मृतक महिला मालम्बिका घर मे अकेले थी। उसी दौरान चाकू से गोदकर अज्ञात अपराधियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
बेरहमी से की गई हत्या
जानकारी के अनुसार 2 की संख्या में आए अज्ञात अपराधी घर 12 बजे पहुंचे।जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मेड ने उन्हें चूड़ा और पानी भी दिया। जिसके बाद अचानक अपराधियो ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। महिला बचने के लिए कमरे में छिपने का प्रयास किया। लेकिन अपराधियो को उनपर तरस नही आई। वहां भी जाकर अपराधियो ने उनपर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

सीसीटीवी में दो अपराधियों की तस्वीर कैद
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी 1 बजाकर 09 मिनट पर घर से निकलकर भाग गए।वही अपराधियो की घर से निकल कर भागते हुए तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें 2 अपराधी नज़र आ रहे है।
जांच में जुटी पुलिस
हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले के अनुसंधान में जुट चुकी है। अरगोड़ा थाना प्रभारी और कोतवाली डीएसपी भी मौके पर मौजूद है। वही मामले में मेड से भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार महिला के पति एसबीआई के बड़े अधिकारी के पद से रिटायर हुए है। वही वर्तमान में एक प्राइवेट कंपनी में बड़े अधिकारी के रूप में कार्यरत है।