[Team Insider] चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला झारसुगुड़ा रेल खंड के अंतर्गत बामरा स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण ट्रेन रद्द कर दी गई । ट्रेन संख्या 18452 पुरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा को 29/03/2022 का चक्रधरपुर मंडल के धारूआडीही स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया गया है। जन आंदोलन का प्रभाव बुधवार को भी रहा जिस कारण लिंक उपलब्ध नहीं होने के कारण से ट्रेन संख्या 18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द रहेगी।