[ Team Insider] राज्य में गर्मी ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। और गर्मी बढ़ती जा रही है। बात करें अप्रैल, मई, और जून की तपिश वाली गर्मी और लू इस बार मार्च में ही देखने को मिल रही है।
कैसा रहेगा मौसम
वही मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक झारखंड के 11 जिलों में लू चलेगी। अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। वहीं रांची सहित अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहने की बात कही गई है। मार्च में अभी तक बारिश नहीं हुई है। जहां मार्च में बारिश होने से गर्मी ज्यादा नहीं पड़ती थी। वहीं इस बार बारिश नहीं होने के कारण गर्मी ज्यादा पड़ रही है ।अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति रहेगी । इसीलिए गर्मी और लू से राहत मिलने के आसार कम है । बात करें राज्य में सबसे ज्यादा तापमान तो रविवार को डाल्टनगंज का रहा।
इन जिलों में चलेगी लूं
29 मार्च को गढ़वा, पलामू, लातेहार, और चतरा को चेतावनी जारी की गई है। 30 मार्च को गढ़वा, पलामू ,लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद ,सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, और पश्चिमी सिंहभूम में चेतावनी जारी की गई है। 31 मार्च को गढ़वा, पलामू ,लातेहार, चतरा, सिमडेगा, चाईबासा, सरायकेला,पूर्वी सिंहभूम, और पश्चिमीसिंहभूम में चेतावनी जारी की गई है ।