[Team Insider] सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में नवीन सरना हॉस्टल में बुधवार तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद पुलिस की त्वरित कार्यवाई नहीं होने पर सत्ताधारी दल के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है। पुलिस से नाराज जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने सुखदेव नगर थानेदार ममता कुमारी को जमकर फटकार लगाई है। तो माननीय ने फटकार लगाते हुए बड़ी बात भी कह डाली है।
सुर्खियों में रहीं है थाना प्रभारी
दरअसल सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमार कई बार सुर्खियों में रहीं है। कभी वह ब्राउन सुगर के खिलाफ कार्यवाई को लेकर सुर्खियों में रहीं है। तो कभी बच्चे की पिटाई का आरोप लगा है।लेकिन इस बार नवीन सरना हॉस्टल में सैंकड़ों लोगों द्वारा तोड़ फोड़ मामले को लेकर वह आरोपों से घिरी हुईं है। क्योंकि जहां हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि सैंकड़ों लोगों के द्वारा हमला किया गया और पुलिस की सूचनातंत्र फेल रही।तो वहीं सत्ताधारी दल के विधायकों का आरोप है कि हॉस्टल में तोड़फोड़ होने की सूचना के बावजूद थाना प्रभारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को लेकर गुरुवार को सत्ताधारी दल के विधायकों ने हॉस्टल में छात्रों से बात की। फिर सुखदेव नगर थाना पुलिस को बुलाया गया। इस दौरान पुलिस को जमकर फटकार भी लगाई गयी।

बंधक बनाने की दी धमकी
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जिग्गा होरो ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। तब थाना प्रभारी ने सफाई देने की कोशिश की। तो विधायक ने कहा चुप रहिए नहीं तो बंधक बना लेंगे। उन्होंने पुलिस की सूचना तंत्र पर भी सवाल खड़े किए है। साथ ही कांग्रेस विधायक बन्धु तिर्की,राजेश कच्छप और पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।इसके साथ साथ कहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो सदन में मामला उठाएंगे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बिशु उरांव नामक व्यक्ति सुखदेवनागर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज के हॉस्टल की जमीन पर दावेदारी कर रहा है।इसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। वहीं आरोप है कि बिशु बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों को लेकर हॉस्टल पर कब्जा करने पहुंचा और उत्पात मचाने के बाद भाग निकला।वहीं . छात्रों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची।ऐसे में छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बिशु उरांव समेत 250 अज्ञात के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है।जिसको लेकर लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।साथ ही मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।