[Team insider] झारखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कुल 72 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। इसमें एक्साइज की 4 नई नीतियों को स्वीकृति मिली है। झारखंड में अब शराब के सिर्फ कुल 5 गोदाम होंगे। गोदामों का ऑनरशिप जेएसबीसीएल के पास होगा। प्रमंडल स्तर पर ही शराब के गोदाम होंगे। शराब की बोतल पर क्यूआर कोड होगा।
सीएसएमसीएल ने नई उत्पाद नीति का प्रस्ताव तैयार किया
छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, सीएसएमसीएल द्वारा बनाई गई नई उत्पाद नीति को झारखंड कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई। बुधवार की कैबिनेट बैठक में नई उत्पाद नीति के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। प्रदेश में नई नीति एक माह के अंदर प्रभावी हो जाएगा। नई नीति के तहत ही प्रदेश में शराब करोबार का संचालन होगा। इससे एक ओर जहां शराब सिंडिकेट की मनमानी समाप्त होगी, वहीं दूसरी तरफ राजस्व में अरबों की बढोत्तरी होगी। सीएसएमसीएल ने नई उत्पाद नीति का प्रस्ताव तैयार किया है। 186 पन्नों के प्रस्ताव के अनुसार झारखंड में रिटेल शराब के नेटवर्क में आमुल चुल परिवर्तन होगा। सीएसएमसीएल सरकार को मिलने वाले राजस्व में 15 से 20 प्रतिशत बढो़त्तरी कराने का दावा किया है।
कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मिली स्वीकृति
श्रम सेवा भर्ती नियमावली को मिली मंजूरी
झारखंड सहकारिता विभाग में सीधी नियुक्ति नियामवली को मिली मंजूरी
कुर्मी को कुरमी/कुड़मी जाति में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी
आकांक्षा कार्यक्रम के तहत छात्रों को विशेष कोचिंग की सुविधा प्रस्ताव की मंजूरी
स्वास्थ्य विभाग के 64 चिकित्सकों को समायोजन प्रस्ताव की मंजूरी
चांडिल अनुमंडल के लिए स्वीकृत 7 न्यायालयों में से एक को विलोपित करने के प्रस्ताव को मंजूरी
वित्तीय वर्ष 2022-23 के झारखंड बजट को घटनोत्तर स्वीकृति
पेटरवार अंचल के 155 एकड़ जमीन 36 करोड़ के भुगतान पर वेस्ट बंगाल कोल ब्लॉक को देने के प्रस्ताव को मंजूरी
मध निषेद की चार नीति में संसोधन प्रस्ताव को मंजूरी