[Team Insider] अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस कमेटी के द्वारा जन जागरण अभियान के तहत पूरे राज्य में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसी अभियान के तहत 7 अप्रैल को झारखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजभवन के समक्ष महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस धरने के कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक मंत्री भी शामिल होंगे।
देश में महंगाई चरम पर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश में महंगाई पूरे चरम सीमा पर है। पेट्रोल डीजल की लगातार दाम में वृद्धि होती जा रही है । खाने का तेल भी 200 के दाम से लगभग बार हो चुका है। लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है। जनता त्राहिमाम है। लेकिन केंद्र सरकार किसी भी प्रकार का राहत जनता को देने के मूड में नहीं दिख रही है।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है जारी
बता दें कि पिछले दिनों भी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश दर्ज किया था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी लगातार महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही हैं। साथ ही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलनरत है।