[Team insider] झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) ने सातवीं से दसवीं (7th से 10th) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
आयोग ने इंटरव्यू की तिथि भी घोषित कर दी
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने इंटरव्यू की तिथि भी घोषित कर दी है। मुख्य परीक्षा में चयन हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू की तिथि आयोग ने जारी कर दी है। सातवीं से दसवीं जेपीएससी में 802 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
मेंस परीक्षा 28 से 30 जनवरी 2022 के बीच हुई थी
बता दें कि मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 के बीच हुई थी। जेपीएससी मेंस परीक्षा के लिए रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। जिसमें कुल 4293 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा विभिन्न संवर्गों के 252 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
जेपीएससी 8 माह के रिकॉर्ड समय रिजल्ट जारी किया
उल्लेखनीय है कि झारखंड गठन के बाद यह पहला मौका है जब जेपीएससी 8 माह के रिकॉर्ड समय रिजल्ट जारी कर रहा है। इससे पहले जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के मेंस का रिजल्ट आने में करीब दो साल का समय लग जाता था। लेकिन इस बार महज आठ माह में ही मेंस का रिजल्ट जारी किया जा रहा है।