[Team insider] प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर शनिवार को रांची के सिरम टोली स्थित सरना स्थल पर केन्द्रीय सरना की ओर से बैठक आयोजित की गयी। इसमें डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेन्द्र झा, एसडीओ सदर दीपक दुबे, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सरहूल महोत्सव पर व्यवस्था को लेकर डीसी ने केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ चर्चा की।
पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निदेश
सरना स्थल पर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से ससमय व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात समिति द्वारा कही गयी। जिस पर डीसी ने समय पर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। डीसी ने कहा कि अभी जुलूस प्रतिबंधित है, राज्य सरकार से अनुमति मिलने पर सरना समिति के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग को तत्पर है।
पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
एसएसपी सुरेन्द्र झा ने कहा कि सरहुल को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था और रूट मैप को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सरना समिति ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से आग्रह किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए सिरम टोली स्थित धरना स्थल पर विशेष निगरानी रखी जाए।