[ Team insider ] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन, सदन शुरू होने से पहले सता पक्ष के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी अपने ही सरकार से मांग करते हुए सदन के बाहर धरना देते नजर आए ।
वन विभाग और जिला प्रशासन सरकार को गुमराह करते है
उन्होंने बताया की सिमडेगा जिले में लगातार हाथियों का हुड़दंग जारी है । उड़ीसा , सारंडा और छत्तीसगढ़ से हाथियों की करीब 100-150 की संख्या में हमारे सिमडेगा जिले में पलायन करके आ रहे हैं। और हर रोज दो तीन घरों को ध्वस्त कर देता है। और करीब 5-6 लोगों का जान भी ले चुकी है। और कई लोगों को घायल कर चुका है। उन्होंने कहा इस बारे में सदन में कई बार बात उठाई है। और मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी दी है। उसके बाद यहां से आदेश जाता है लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर वन विभाग और जिला प्रशासन सदन और सरकार को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि 2 बार इस मुद्दे को सदन में रखा गया इस हाथी आतंक से लोगों की आजीविका, सेहत पर पूरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है।
एक साल से लोग रात रात भर जागकर रतजगा कर रहा है
उन्होंने कहा सिमडेगा में हाथियों के आतंक से मुक्ति मिले । पागल हाथी को हाथी आश्रयणी भेजने की मांग किया। सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर कई बार इस मामले को गंभीरता से उठाया गया है। लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन गंभीर नहीं है । बगल के जंगल सारंडा में इन पागल हाथियों को पकड़ कर कर भेजा जाय। ताकि किसानों को फसलों को नुकसान के साथ-साथ उनके आतंक से हो रहे क्षति से मुक्ति मिले सके। प्रत्येक दिन हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । एक साल से लोग रात रात भर जागकर रतजगा कर रहा है, बीमार हो रहे हैं।