[Team insider] बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। शुक्रवार को हुई सुनवाई में सीबीआई कोर्ट को आखरी बात काउंटर एफिडेविट जमा करने का मौका दिया गया है। इसके लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है। अगले शुक्रवार को गुड फ्राइडे है, इस वजह से सुनवाई की अगली तारीख 22 अप्रैल को तय की गई है।
कोर्ट ने अंतिम बार काउंटर एफिडेविट फाइल करने का दिया है मौका
लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि हाफ सेंटेंस का योर फाइल हुआ था, जिसको लेकर सीबीआई ने ऑब्जेक्शन डाला था और काउंटर एफिडेविट फाइल करने की बात कही थी, लेकिन अब तक काउंटर एफिडेविट फाइल नहीं हुआ है। ऐसे में कोर्ट ने अंतिम बार काउंटर एफिडेविट फाइल करने का मौका दिया है।
सीबीआई कोर्ट ने लालू को सुनायी है 5 साल की सजा
चारा घोटाले में रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के एक मामले में CBI कोर्ट ने लालू यादव को दोषी क़रार देते हुए 25 फरवरी को 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सीबीआई कोर्ट के इस फ़ैसले को लालू ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वर्तमान में लालू यादव का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है.इससे पहले लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे। लेकिन हालत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया।