[Team Insider] झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की महासचिव अंशु तिवारी के नेतृत्व में रविवार को वर्ल्ड थियेटर डे के मौक़े पर प्रदेश कांग्रेस भवन, राँची में रंगकर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थियेटर से जुड़े रंगकर्मियों को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष अभिजीत राज जी मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया ।अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कुमार राजा, महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक ओझा उपस्थित हुए।
कलाकारों के लिए मुफ्त ऑडिटोरियम की व्यवस्था
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि रंगमंच के कलाकारों के परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का काम प्रदेश युवा कांग्रेस करेगी। कलाकारों के लिए मुफ्त ऑडिटोरियम की व्यवस्था के लिए जल्द युवा कांग्रेस की टीम सम्बंधित मंत्री से मिलकर कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने पर जोर देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को सर्वसम्मति से कला एवं संस्कृति विभाग का चेयरमैन बनाया गया।