[Team insider] ऱाजधानी रांची के हिनू चौक में अचानक आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार को जाम कर दिया। चौक पर दिन के 11 बजे से महिला-पुरूष एकत्र होने लगे थे। आदिवासी समाज ने सरना स्थल के चहारदिवारी तोड़ने के विरोध में हिनू चौक जाम किया।
यात्री दूसरे रास्ते से पहुंचे एयरपोर्ट
एयरपोर्ट जाने वाले विमान यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन के करीब 12 बजे से 2 बजे तक चौक पूरी तरह जाम रहा। इस समय रांची एयरपोर्ट से दिल्ली, बैंगलुरू और हैदराबाद की उड़ान थी। यात्री दूसरे रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि चौक जाम होने से विमान यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में परेशानी हुई, मगर किसी यात्री का विमान नहीं छुटा।
विरोध करने वालों का गीता श्री उरांव ने किया समर्थन
पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने न्यू साकेत नगर स्थित सरना स्थल के चहारदिवारी तोड़कर गीता देवी को रास्ता मुहैया कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने चहारदिवारी को तोड़ दिया और गीता देवी के घर तक जाने के रास्ते को क्लीयर किया। आदिवासी समाज सरना स्थल के चहारदिवारी को तोड़ने का विरोध किया। न्यू साकेत नगर सरना समिति के लोगों ने इसके विरोध में हिनू चौक जाम कर दिया। विरोध करने वालों के समर्थन गीता श्री उरांव ने भी किया। वे विरोध करने वाले लोगों के साथ हिनू चौक पर घंटो जमी रही।
हाथों में तख्तियां लेकर कर रहे थे विरोध
आदिवासी समाज हाथों में तख्तियां लेकर विरोध कर रहा था। धार्मिक स्थल के साथ छेडछाड बर्दास्त नहीं करेंगे, प्रशासन होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे। प्रशासन की कार्रवाई को गलत बता रहे थे। हिनू चौक पर जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस बल की विशेष तनैती की है। वहीं एयरपोर्ट जाने वालों को वैक्लपिक मार्ग से भेजा जा रहा है।