[Team Insider] देश में कोरोना के चौथे लहर के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की। वही इस बैठक में झारखण्ड के स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता ने भी हिस्सा लिया । यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई।
मीटिंग में 60% डीजल पेट्रोल और 40%स्वास्थ्य पर बात हुई
बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बैठक पूर्णतः राजनीतिक थी। जिसमें कोरोना पर कम और अन्य मुद्दों पर अधिक बात हुई। जिसे लेकर झारखंड के तरफ से मैंने आवाज उठाई। मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मीटिंग में 60% डीजल पेट्रोल और 40%स्वास्थ्य पर बात हुई। मीटिंग में स्वास्थ्य पर कम पेट्रोल-डीजल के दामों पर ज्यादा चर्चा हुई। देश में लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। उसी के चलते इस मीटिंग में सबसे ज्यादा इसी मुद्दे पर बात हुई। उन्होंने आगे कहा कि ये बैठक खास तौर पर कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए करवाई गई थी। लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है, राज्य में तैयारियां किस प्रकार से हैं, उसपर महज 40 प्रतिशत ही बात हुई। पेट्रोल डीजल को लेकर लगभग पूरी मीटिंग में 60 प्रतिशत बात हुई।
मुफ्त बूस्टर डोज और बच्चों को मिले फ्री में वैक्सीन
मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांग किया कि 6-12 साल के बच्चों को मुफ्त वैक्सीन मिलना चाहिए, साथ ही सभी उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज भी फ्री मिलना चाहिए।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य के जिन भी बिंदुओं पर पीएम द्वारा ध्यान आकृष्ट किया गया ।उनका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। इससे सारी परेशानी हल हो जाएगी। पेट्रोल डीजल के दामों में जितना इजाफा हो रहा है उससे लोगों को राहत मिलेगी।
बोलने का मौका नहीं मिला
उन्होंने कहा कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य होने के कारण मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। कई बार हाथ उठाकर भी अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन मौका नहीं दिया गया। इसके साथ ही कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसे कि कोविड के केस बढ़ रहे है। उनको देखते हुए 12 साल के बच्चों का मुफ्त में टीकाकरण होना चाहिए।