[Team insider] रामनवमी की शोभायात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से निकले तथा सामाजिक सौहार्द बना रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। रांची में शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस ने रोड शो निकाला। शुक्रवार को रोड शो मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ, जिसमें 200 से अधिक पुलिस की गाड़ियां शामिल हुई। गाड़ियों मे टाइगर मोबाइल, पीसीआर, सभी थाना के प्रभारी, सभी डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए। राजधानी के अलग-अलग हिस्से में आम लोगों के द्वारा रोड शो का स्वागत भी किया गया।
शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर निकाला गया रोड शो
रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर निकाला गया रोड शो मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ। रोड शो बरियातू रोड, रातू रोड चौक, अरगोड़ा, बिरसा चौक, धुर्वा, रिंग रोड, तिलता चौक, पिस्का मोड़ , कांके रोड, चांदनी चौक, हॉटलिप्स चौक, बड़गाई, बूटी मोड़, मेन रोड होते हुए सुजाता चौक के पास खत्म हुआ।
असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर
रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस सतर्क है। एसएसपी के निर्देश पर रोड शो के माध्यम से रांची पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखने और पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की। पुलिस ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी है।