[Team insider] झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की लगातार कार्रवाई कर रही है। पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह, पल्स अस्पताल और अन्य कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये है। उनके सीए सुमन कुमार सिंह को ईडी रिमांड में रखकर पूछताछ कर रही है और अब ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को ईडी कार्यालय बुला लिया है, जहां पर सुमन सिंह और अभिषेक झा को आमने-सामने बैठाकर ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे है।
राशि की सही सही जानकारी नहीं दे पाए है सुमन सिंह
मालूम हो कि सुमन सिंह के ठिकाने पर जो राशि मिली है उसकी सही सही जानकारी सुमन सिंह नहीं दे पाए है। इसको लेकर अब ईडी पूजा सिंघल के पति और सुमन सिंह को आमने-सामने बैठाकर जो राशि बरामद हुई है उसका सच निकालना चाहती है।